RR vs DC, IPL 2020 : Predicted Playing 11 of Rajasthan and Delhi Team | वनइंडिया हिंदी

2020-10-14 147

Delhi Capitals (DC) have had decent outings thus far in the 2020 edition of the Indian Premier League (IPL). Having won five out of their first seven games, Shreyas Iyer and Co aren’t far away from qualifying for the playoffs, barring a miraculous slump. However, in their last match, the Capitals lost to the Mumbai Indians (MI) by five wickets at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi. The Capitals are next scheduled to lock horns with the Rajasthan Royals (RR) on Wednesday, October 14 at the Dubai International Cricket Stadium.

हार का हिसाब चुकता करने के लिए इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली है. दुबई में होने वाला है मुकाबला और राजस्थान की टीम अब जोश में आ गयी है. पिछले मैच में टीम ने एक हारा हुआ मुकाबला अपने नाम किया है. राजस्थान रॉयल्स के साथ सबसे बड़ी बात ये है कि ये टीम कभी भी फॉर्म में आ जाती है और कभी भी मैच हारने लगती है. निरंतरता नहीं है. बावजूद इसके टीम का प्रदर्शन और आत्मविश्वास हमेशा ऊपर रहता है. पिछली बार जब राजस्थान और दिल्ली के बीच शारजाह में मुकाबला हुआ था. तो श्रेयस अय्यर की टीम ने स्टीव स्मिथ की टीम को 46 रनों से हराया था. आखिर में मुकाबला एकतरफा ही हो गया था. पर उस वक्त राजस्थान में बेन स्टोक्स नहीं थे.

#RRvsDC #IPL2020 #SteveSmith